जेनिक्स अकादमी

निःशुल्क शिक्षा का अधिकार

The Study for IAS-PCS Exams

सामान्य ज्ञान : भारतीय इतिहास,भारत एवं विश्व का भूगोल, पर्यावरण,भारतीय राज्यव्यवस्था,भारतीय अर्थव्यवस्था,सामान्य विज्ञान, टेस्ट सीरीज, सामान्य हिंदी,और राज्य स्पेशल सभी अध्यन सामग्री बिल्कुल निशुल्क उपलब्ध कराना हमारा प्रथम लक्ष्य है| "निशुल्क शिक्षा का अधिकार"

सामान्य हिंदी - अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
संघ राज्य / उ. प्र. लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित विगत वर्षों में पूछे गये प्रश्नोत्तर
जो तोला जा सके परिमेय
जो युद्ध में स्थिर रहता है युधिष्ठिर
वह कवि जो तत्काल कविता करे आशुकवि
जो किसी विषय का ज्ञाता हो विशेषज्ञ
सब कुछ जानने वाले सर्वज्ञ
बिना पलक झपकाए निर्मिमेष / अपलक
उत्तराधिकार में प्राप्त सम्पत्ति रिक्थ
जिसकी आशा न की गई हो अप्रत्याशित
कम बोलने वाला मितभाषी
परंपरा से चली आ रही बात के लिए अनुश्रुति
जिसके पास कुछ न हो अकिंचन
जो ईश्वर में विश्वास रखता हो आस्तिक
स्वेद से उत्पन्न होने वाला स्वेदज
जिसका विवाह न हुआ हो अपरिणीत
जिसे दूर करना कठिन हो दुर्निवार
जिसका कोई शत्रु नहीं जन्मा है अजातशत्रु
खोज करने वाला अन्वेषक
जिसकी ग्रीवा सुन्दर हो सुग्रीव
जिसका अनुभव इन्द्रियों द्वारा न हो सके अतीन्द्रिय
लौटकर आया हुआ प्रत्यागत
जो स्त्री अभिनय करे अभिनेत्री
जो व्याकरण जानता हो वैयाकरण/व्याकरणज्ञ
आँखों से परे अप्रत्यक्ष/परोक्ष
अपने सहारे पर रहने वाले स्वावलंबी
जो प्रमाण से सिद्ध न हो सके अप्रमेय
किसी पर विजय प्राप्त करने की इच्छा रखने वाला जिगीषु
जो स्त्री सूर्य भी न देख सके असूर्यम्पश्या
कुछ खास शर्तों पर किसी कार्य को करने का समझौता संविदा
जिसकी पहले से कोई आशा न हो अप्रत्याशित
राज्य द्वारा निकाला गया आधिकारिक आदेश अध्यादेश
वह स्त्री जिसका पति परदेश (विदेश) गया हो प्रोषितपतिका
पैर से सिर तक आपादमस्तक
अनुचित बात के लिए आग्रह करने वाला दुराग्रही
जो स्त्री के वशीभूत है स्त्रैण
मदिरा पीने का प्याला चषक
‘सवाल-जवाब’, ‘बहस- हुज्जत’ या दिए गए उत्तर पर उत्तर प्रत्युत्तर
वह कन्या जिसके साथ विवाह का वचन दिया गया है वाग्दत्ता
ऐसी जीविका जिसका कुछ ठीक-ठिकाना न हो आकाशवृत्ति
मरणासन्न अवस्था वाला मुमूर्षु
जिसे अपनी जगह से अलग कर दिया गया हो विस्थापित
बुरे उद्देश्य से की गई गुप्त मंत्रणा दुरभिसंधि
तैरने या पार करने का इच्छुक तितीर्षु
कनिष्ठिका और मध्यमा के बीच की ऊँगली अनामिका
जिसके पेट में माँ ने रस्सी (दाम) बाँध दी हो दामोदर
‘पीछे-पीछे चलने वाला’ वाक्यांश के लिए अनुगामी/ अनुचर
‘जिसकी कोई कीमत न हो सके’ वाक्यांश के लिए अमूल्य
थोड़ा नपा-तुला भोजन करने वाला मिताहारी
गुरु के समीप रहकर अध्ययन करने वाला अन्तेवासी
जिसके हृदय पर आघात हुआ हो मर्माहत
जो अपने पद से हटाया गया हो पदच्युत
जिसे किसी वस्तु की स्पृहा न हो निःस्पृह
जिसकी पूर्व से कोई आशा न हो अप्रत्याशित
जो क्षीण न हो सके अक्षय
बहुत अधिक बोलने वाला व्यक्ति वाचाल
तिलक लगाने के लिए जिस अन्न का प्रयोग किया जाता है अक्षत
जिसका इलाज न हो सके असाध्य
जिसे जीता न जा सके अजेय
जिस स्त्री का पति जीवित है। सधवा
जिसका जन्म छोटी जाति (निचले वर्ण) में हुआ हो अन्त्यज
जो सब कुछ जानता है सर्वज्ञ
जिसके सिर पर चन्द्र हो चन्द्रशेखर
जिसके हृदय में ममता नहीं है निर्मम
खाद्य सामग्री जो यात्रा के समय रास्ते में उपयोग के लिए दी जाती है। पाथेय
आधी रात का समय निशीथ
जिसे बुलाया न गया हो अनाहूत
मोक्ष की इच्छा रखने वाला मुमुक्षु
रंगमंच के पर्दे के पीछे का स्थान नेपथ्य
हवन में जलाने वाली लकड़ी समिधा
दिशाएँ ही जिनका वस्त्र हैं दिगम्बर
पेट की अग्नि जठराग्नि
जिसका जन्म कन्या के गर्भ से हुआ हो कानीन
हाथी की पीठ पर रखे जाने वाले हौदा
जिसे प्रमाण द्वारा सिद्ध न किया जा सके अप्रमेय
उपनिवेश से सम्बन्ध हो जिसका औपनिवेशिक
रनिवास में कड़े पदें में रहने वाली स्त्री असूर्यंपश्या
उत्तराधिकार में प्राप्त सम्पत्ति रिक्थ
‘गिरा हुआ’ के लिए एक शब्द है। पतित
अपनी इच्छा से दूसरों की सेवा करने वाला स्वयंसेवक
गुरु के समीप रह कर शिक्षा ग्रहण करने वालों अन्तेवासी
अपना उदेश्य पूर्ण होने पर संतुष्ट कृतार्थ
नियम विरुद्ध, असामाजिक कार्य करने वालों की सूची काली सूची
जंगल की आग दावानल
समुद्र की आग बड़वानल
पेट की आग जठराग्नि / जठरानल
आदि से अन्त तक अनादि
अपनी विवाहिता स्त्री से उत्पन्न पुत्र औरस
जो ज्ञात इतिहास से पहले का हो अनैतिहासिक
जो अचानक आँखों से ओझल हो गया हो अन्तर्धान
जो बायें हाथ से सधा हुआ है सव्यसाची
मोक्ष पाने की इच्छा करने वाला मुमुक्षु
सर्दी, गर्मी, दुःख आदि सहन करने की शक्ति तितिक्षा
तैरने या मोक्ष पाने का इच्छुक तितीर्षु
जिसमें सहनशीलता (तितिक्षा) हो तितिक्षु
जिसका निवारण अत्यन्त कष्ट से किया जा सके दुर्निवार
जो पान करने योग्य नहीं है अपेय
आगे की सोचने वाला अग्रसोची
जो भेदा या तोड़ा न जा सके अभेद्य
कान के नीचे लटकता हुआ कोमल भाग कर्णपाली
जो तुरन्त कोई युक्ति सोच लें प्रत्युत्पन्नमति
जिसके हृदय में ममता न हो निर्मम
जो जोता – बोया न गया हो अकृषि
सब कुछ खाने वाला सर्वभक्षी
जो एक जगह से दूसरी जगह न ले जाया जा सके स्थावर
‘वह समारोह, जिसमें गुरुकुल के स्नातकों को विद्याध्ययन कर लेने के उपरांत विदाई दी जाती थी’ – इस वाक्यांश के लिए एक शब्द है। समावर्तन
जो कठिनाई से समझने योग्य है। दुर्बोध
जो पृथ्वी से सम्बद्ध है पार्थिव
जो पहले था पर अब नहीं है। भूतपूर्व
जो कठिनाई से मिलता हो दुष्प्राप्य, दुर्लभ
बहुत सी भाषाओं को जानने वाला बहुभाषाविद्
जिसे जानने की इच्छा है जिज्ञासा
प्रिय वचन बोलने वाली स्त्री प्रियंवदा
पति-युक्ता स्त्री को एक शब्द में कहते हैं सधवा
जिस पुरुष की पत्नी साथ नहीं है। विपत्नीक
झगड़ा लगाने वाले मनुष्य को कहते हैं नारद
महल के भीतरी भाग को किस शब्द में जानते हैं अन्तःपुर
जो किये गये उपकारों को मानता है। कृतज्ञ
बच्चों को सुलाने के लिए गाया जाने वाला गीत लोरी
जो नभ में चलता है खेचर
व्याकरण के ज्ञाता वैयाकरण
बढ़ा चढ़ा कर कहना अत्युक्ति, अतिशयोक्ति
जो स्त्री सूर्य भी न देख सके असूर्यम्पश्या, असूर्यं पश्या
जो हमेशा रहने वाला है शाश्वत
तैरने की इच्छा तितीर्षा
जिस पेड़ के पत्ते झड़ गये हों अपत
शब्द द्वारा जो व्यक्त न हो सके अव्यक्त
साँझ और रात के बीच का समय गोधूलि
जिसके हाथ में शूल हो शूलपाणि
जो वचन या वाणी द्वारा कहा न जा सके अकथनीय
जिसका अनुभव इन्द्रियों से न हो सके अतींद्रिय
घुटने तक बाँह वाला आजानुबाहु
बिना पलक गिराये हुए अपलक
जिसका दमन करना कठिन हो दुर्दम्य
जो भेदा या तोड़ा न जा सके अभेद्य
जिसके पार न देख जा सके अपारदर्शी
जो सबको समान रूप से देखता हो समदर्शी
तथाकथित निम्न जाति में जन्म लेने वाला अन्त्यज
अनिश्चित जीविका के लिए आकाशवृत्ति
error: Content is protected !!
Scroll to Top