जेनिक्स अकादमी

The Study for IAS-PCS Exams

सामान्य ज्ञान : भारतीय इतिहास,भारत एवं विश्व का भूगोल, पर्यावरण,भारतीय राज्यव्यवस्था,भारतीय अर्थव्यवस्था,सामान्य विज्ञान, टेस्ट सीरीज, सामान्य हिंदी,और राज्य स्पेशल सभी अध्यन सामग्री बिल्कुल निशुल्क उपलब्ध कराना हमारा प्रथम लक्ष्य है| "निशुल्क शिक्षा का अधिकार"

सामान्य हिन्दी - अनेक शब्दों के लिए एक शब्द भाग-2

सामान्य हिन्दी - अनेक शब्दों के लिए एक शब्द भाग-2

प्रतियोगी परीक्षाओं में आये अनेक शब्दों के लिए एक शब्द भाग-2

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द    
सर्व साधारण से संबंधितसार्वजनिक
जिसे पार करना कठिन होदुर्लंघ्य
आदि से अंत तक के लिएआद्योपान्त
शक्ति की उपासना करने वालाशाक्त
शिव का उपासकशैव
जो हमेशा रहेशाश्वत
जो सब कुछ जानता होसर्वज्ञ / प्रज्ञ
जो शब्दों में व्यक्त न किया जा सकेअनिर्वचनीय
जिसके प्रति गहरा लगाव होअनुरक्त
जो क्षमा करने योग्य होक्षम्य
जिसे रोका न गया होअनिरुद्ध
अनुगमन करने वालाअनुगामी
जो व्यक्ति विदेश में रहता होअप्रवासी
पेट की आगजठरानल
जिसे किसी बात का पता न होअनभिज्ञ
सात सौ पद्यों की पुस्तकसतसई
विष्णु की आराधना करने वालावैष्णव
बहुत बढ़ा चढ़ाकर कही बातअतिशयोक्ति
पहाड़ के ऊपर की समतल भूमिअधित्यका
सोलह कलाओं से युक्त चाँदराका
जिसकी आशा न की गई होअप्रत्याशित
जो मीठा बोलता हैमितभाषी
वह पुरुष जिसकी पत्नी मर गयी होविधुर
बहुत बोलने वालावाचाल
जिसने इंद्रियाँ जीत ली होंइन्द्रजीत
जो बिना सोचे समझे अनुगमन करेअंधानुगामी
रोगी की चिकित्सा करने वालाचिकित्सक
जो कुछ भी नहीं जानता होअज्ञ
पक्ष की पहली तिथि कोप्रतिपदा
मास की किसी पक्ष की ग्यारहवीं तिथिएकादशी
जिसका उत्तर देकर खण्डन किया गया होप्रत्युक्त
जिजीविषा का अर्थ है-जीने की इच्छा
जो स्त्री सूर्य भी न देख सकेअसूर्यम्पश्या
मास की तीसवीं तिथि या शुक्लपक्ष की पंद्रहवीं तिथिपूर्णिमा
जानने की इच्छा रखने वालाजिज्ञासु
जानने की इच्छाजिज्ञासा
जिसके हृदय में ममता नहीं हैनिर्मम
जो हमेशा रहने वाला होस्थायी
जिसकी ग्रीवा सुंदर होसुग्रीव
जो आमिष (मांस) नहीं खातानिरामिष
जो मृत्यु के समीप होमृतप्राय, आसन्न -मृत्यु
जिसका कोई शत्रु नहीं जन्मा हैअजातशत्रु
जो किये गये उपकारों को ही नहीं मानताकृतघ्न
कठिनाई से समझने योग्यदुर्बोध
विदेश में वास करने वालाप्रवासी
जिस पर अनुग्रह किया गया होअनुगृहीत
गुरु के साथ या समीप रहने वाला छात्रअन्तेवासी
जो कुछ न जानता होअनभिज्ञ
जिसका निवारण न हो सकता होअनिर्णीत
जो अवश्य होने वाला होअवश्यम्भावी
जो विधि या कानून के विरुद्ध होअवैध
जो शोक करने योग्य न होअशोक्य
जिस पर आक्रमण होआक्रांत
जिस पर चिन्ह लगाया गया होचिन्हित
जो किसी पर अभियोग लगाएअभियोक्ता, अभियोगी
जिसके समान दूसरा कोई न होअनन्य, अनुपम
जिसका कोई भी शत्रु न होअजातशत्रु
जिसका कोई अर्थ न होव्यर्थ, अर्थहीन
जो लिखना पढ़ना जानता होसाक्षर
जो उपकार को मानता होकृतज्ञ
जिसे जीता न जा सकेअजेय
अच्छे कुल में जन्म लेने वालाकुलीन, अभिजात
जो भू को धारण करेभूधर
जो मृत्यु को जीत लेमृत्युंजय
जो व्यक्ति विदेश में रहता होप्रवासी
जो एक से अधिक भाषाएँ जानता होबहुभाषाविद्
संध्या और रात्रि के बीच का समयगोधूलि, प्रदोष
अनुचित बात करने के लिए अनुग्रह करनादुराग्रह
जो कुछ नहीं जानता होअनभिज्ञ, अज्ञ
धरती और आकाश के बीच का स्थानअंतरिक्ष
जिसका ज्ञान इन्द्रियों द्वारा न होअतीन्द्रिय
जिसके सिर पर चंद्रमा हैचन्द्रमौलि
जिसे बुलाया न गया होअनाहूत
जो व्याकरण अच्छी तरह जानता होवैयाकरण
दोपहर के बाद का समयअपराह्न
जिस पर मुकदमा चलाया गया होअभियुक्त
जिसे अपने कर्त्तव्य का ज्ञान न होकर्त्तव्यविमूढ़
जिसकी कोई सीमा न होअसीम
जिसको जाना नहीं जा सकताअज्ञेय
जिसका आदि व अंत न होअनन्त ( अनाद्यन्त )
जो पढ़ना-लिखना जानता होसाक्षर
ऐसी जीविका जो आकस्मिक होआकाशवृत्ति
पृथ्वी और ग्रहों के बीच का स्थानअन्तरिक्ष
जो सामान्य नियम के विरुद्ध होअविधिक, अवैध
ज्ञान – नेत्र से देखने वाला अंधा व्यक्तिदिव्यचक्षु
दूध, दही, धृत, शर्करा, मधु मिश्रित वह पदार्थ जो देवताओं और भगवान को स्नान हेतु बनाया जाता हैपंचामृत
जिसे वाणी व्यक्त न कर सकेअवर्णनीय
जिसके आने की तिथि न होअतिथि
जिसे भले-बुरे का ज्ञान न होअविवेकी
ऐसा ग्रहण जिसमें सूर्य पूरा ढक जायखग्रास (सूर्यग्रहण)
जिसे शब्दों में नहीं कहा जा सकताअकथनीय
गुरू के समीप या साथ रहने वाला छात्रअन्तेवासी
जिसका कभी अन्त न होने वाला होअनन्त
जो सब कुछ उदारता से देना जानता होऔदार्यदाता
जो जरा सा भी खर्च करने में आनाकानी करता हैमितव्ययी
प्रिय वचन बोलने वाली स्त्रीमृदुभाषिणी
जिसको जीतने वाला कोई पैदा न हुआअजातशत्रु
जो बहुत आगे तक की बात सोच कर काम करता हैअग्रसोची
बहुत दिनों तक स्मरण रखने योग्यस्मरणीय
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
जो मृत्यु के मुख में आने को हैमरणासन्न
जो गणना के अयोग्य होनगण्य
मन की बात जानने वालामर्मज्ञ
जिसे बुलाया न गया होअनाहूत
जिसे ईश्वर मे विश्वास नहीं हैनास्तिक
पसीने से उत्पन्न होने वालास्वेदज
जहाँ खाना मुफ्त में मिलता हैसदावर्त
पैर से मस्तक तकआपादमस्तक
नीले रंग का कमलनीलकमल
जो अभी-अभी उत्पन्न हुआ होअद्यः प्रसूत
पति के द्वारा छोड़ दी गयी स्त्रीपरित्यक्ता
हाथी की तरह चलने वाली स्त्रीगजगामिनी
वह लड़की जिसका विवाह होने को होवैवाहिकी
वनस्पति का आहार करने वालावनस्पत्याहारी
जो दायर मुकदमे का प्रतिवाद करेप्रतिवादी
संदेश ले जाने वालासंदेशवाहक
जिसकी गहराई नापी न जा सकेअथाह
नष्ट न होने वालाअनश्वर
जिस स्त्री का पति जीवित हैसधवा
व्यर्थ खर्च कर डालने वालाअपव्ययी
जो आँखों से परे हैपरोक्ष
पृथ्वी से सम्बद्धपार्थिव
जो पूर्व में था, पर अभी नहीं हैभूतपूर्व
जो कठिनाई से मिलता है।दुर्लभ
जिसका उत्तर न दिया गया होअनुत्तरित
अपने मत को मानने वालास्वमतावलम्बी
जो कहा न गया होअकथित
परम्परा से सुना हुआअनुश्रुति
जो देखने के योग्य होदर्शनीय
अन्य से सम्बन्ध न रखने वालाअनन्य
वह कवि जो तत्क्षण कविता कर सकेआशुकवि
कही हुई बात को बार-बार कहनापुनरुक्ति / पिष्टपेषण
समान रूप से ठण्डा और गरमसमशीतोष्ण
जो छाती के बल गमन करता हैउरग
जिस समय बड़ी मुश्किल में भिक्षा मिलती हैदुर्भिक्ष
किसी के पास रखी हुई दूसरे की वस्तुधरोहर
जिस पर विश्वास किया गया होविश्वसनीय
जो दायर मुकद्मे का बचाव करेंप्रतिवादी
मुकदमा दायर करने वालावादी
जो पहले कभी नहीं सुना गयाअश्रुपूर्व/अनसुना
जो इन्द्रियों के ज्ञान के परे हैइंन्द्रियातीत/ अतीन्द्रिय
जो मुश्किल से प्राप्त होदुष्प्राप्य
जिसकी बाँहे अधिक लम्बी होंप्रलंब बाहु/दीर्घबाहु
गुरु के समीप रहने वाला विद्यार्थीअंतेवासी
जिस पर आक्रमण हुआ होआक्रान्त
सर्व साधारण से संबंधितसार्वजनिक
जिसमें युद्ध करने की इच्छा होयुयुत्सु
जिसकी माप-तोल हो सकेपरिमेय
जिसका दमन किया गया होदमनीय
जिस पर उपकार किया गया होउपकृत्य
अतिथि सत्कार की भावनाआतिथ्य
जिसका उत्तर न दिया गया होअनुत्तरित
तुरन्त उत्पन्न होने वाली सूझ-बूझप्रत्युत्पन्नमति
क्षणभर में नष्ट हो जाने वालाक्षणभंगुर
जो शब्दों द्वारा व्यक्त न किया जा सकेनिःशब्द
पैर से लेकर सिर तकआपादमस्तक
किसी पर विजय पाने की इच्छा रखने वालाजिगीषु
मध्यरात्रि का समयनिशीथ
जिस पर किसी का आतंक छाया होआतंकित
जो शोक करने योग्य न होअशोक्य
जिसे ऊपर कहा गया होउपर्युक्त कथित
जिसके हृदय को चोट पहुँची होमर्माहत
वह धन जो आधिकारिक रूप से राज्य को मिलता होअनुदान
आकाश को चूमने वालागगनचुम्बी
सौ में सौशत-प्रतिशत
जो बात वर्णन से परे होअवर्णनीय, वर्णनातीत
जो कृतज्ञ न होकृतघ्न
जो रूढ़ियों में विश्वास करता होरूढ़िवादी
जो पूजा के योग्य होपूजनीय
जो देश से प्रेम करता होदेशभक्त
जिसका आदि न होअनादि
व्यर्थ खर्च करने वालाअपव्ययी
बिना पलक झपकाएअपलक / निर्मिमेष
मरने की इच्छामुमूर्षा
जिसे दूर करना कठिन होदुर्निवार
शत्रुओं का हनन करने वालाशत्रुहन्ता
युद्ध की प्रबल इच्छा हो जिसमेंयुयुत्सु
उत्तर देकर खण्डन करनाप्रत्युक्त
किसी शुभकार्य को विधिविधान और श्रद्धापूर्वक करनाअनुष्ठान
जिसके पास कुछ न होअकिंचन
जिस व्यक्ति का चित्त किसी भी देश, काल और परिस्थिति एक समान रहता हैस्थिरचित्त / शान्तचित्त
मृग जैसे लोचन हैं जिसकेमृगलोचनी
जो समाचार भेजता होसंवाददाता
समस्त पृथ्वी से सम्बन्ध रखने वालासार्वभौमिक
जो ज्ञात इतिहास के पूर्व का होप्रागैतिहासिक
सरलता से प्राप्त होने वालासहज, सुलभ
सबको समान भाव से देखने वालासमदर्शी
कष्ट सहकर होने वाला कार्यदुष्कर
बहुत कम बोलने वालामितभाषी
जिस पुरुष का स्वर्गवास हो गया होदिवंगत
आकाश में विचरण करने वालानभचर
दो भाषाएँ बोलने वालाद्विभाषी
जिसने उधार लिया होऋणी
जो बदला न जा सकेअपरिवर्तनीय
जहाँ सेना रहती होसैन्यवास
जो नीतिवान होनीतिज्ञ
जो विश्वास करने लायक न होअविश्वसनीय
जो भवन गिर गया होखण्डहर
जिसमें उत्साह न होनिरुत्साही
जिसके सिर पर बाल न होगंजा
Related Post Links to Visit-
Join our Social Media Platforms-
error: Content is protected !!
Scroll to Top