जेनिक्स अकादमी

निःशुल्क शिक्षा का अधिकार

The Study for IAS-PCS Exams

सामान्य ज्ञान : भारतीय इतिहास,भारत एवं विश्व का भूगोल, पर्यावरण,भारतीय राज्यव्यवस्था,भारतीय अर्थव्यवस्था,सामान्य विज्ञान, टेस्ट सीरीज, सामान्य हिंदी,और राज्य स्पेशल सभी अध्यन सामग्री बिल्कुल निशुल्क उपलब्ध कराना हमारा प्रथम लक्ष्य है| "निशुल्क शिक्षा का अधिकार"

सामान्य हिन्दी - अनेक शब्दों के लिए एक शब्द भाग-3

सामान्य हिन्दी - अनेक शब्दों के लिए एक शब्द भाग-3

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द भाग-3

जो भेदा या तोड़ा न जा सके अभेद्य
जो कम बोलने वाला हो मितभाषी
जिसे वेतन न मिलता हो अवैतनिक
जंगल में लगी हुयी आग दावानल, दावाग्नि
जो धरती फोड़कर जन्मता हो उद्भिज
जो परायों का हित चाहता हो परोपकारी
जो पहले कभी नहीं सुना गया अश्रुतपूर्व
जो व्याकरण जानता है वैयाकरण
जिसको क्षमा न किया जा सके अक्षम्य
जिस पर मुकदमा चल रहा हो अभियुक्त
पुस्तक की हाथ से लिखी प्रति हस्तलिखित, पाण्डुलिपि
बारह से सोलह वर्ष की आयु की नायिका किशोरी
जिसकी आशा न की गयी हो अप्रत्याशित
जो अच्छे कुल में उत्पन्न हुआ हो कुलीन
जो स्त्री कविता रचती है कवयित्री
जिसे कर्त्तव्य न सूझ रहा हो किंकर्तव्यविमूढ़
सौ वर्षों का समूह शताब्दी
दो भिन्न भाषा-भाषियों के बीच मध्यस्थता करने वाला द्विभाषिया
गोद लिया हुआ दत्तक
जिसको छोड़ा नहीं जा सकता हो अत्याज्य
जो आँखों से सुनता हो चक्षुस्रवा
जो पेट के बल चलता हो (साँप आदि) उरग, उदरचर
जिसका किसी भी तरह उल्लंघन नहीं किया जा सके अनुलंघनीय
जिसका उत्तर नहीं दिया जा सके अनुत्तरित
जो वेतन लिए बिना कार्य करे अवैतनिक
जो किसी की एवजी में कार्य कर रहा हो स्थानापन्न
जो उस पद पर होने के कारण किसी कार्य में रत हो पदेन / प्रभारी
जो कुछ समय के लिए नियुक्त किया गया हो अंशकालिक
जो आधी अवधि तक काम करता है अर्द्धकालिक
जो किसी अन्य व्यक्ति के स्थान पर कार्यरत हो स्थानापन्न
वह राजकीय धन जो किसानों की सहायतार्थ दिया जाता है सहायिकी
जिस भूमि में कुछ न पैदा होता है बंजर, ऊसर
जीवन के एक अंश को लेकर लिखा गया काव्य खण्डकाव्य
सम्पूर्ण जीवन चरित्र पर लिखा गया काव्य प्रबंधकाव्य
वह स्थान जहाँ सर्दी गर्मी को नियंत्रित किया गया हो वातानुकूलित
किसी छोटे से छोटे काम में त्रुटि ढूँढ़ना छिद्रान्वेषी
बायें हाथ से काम करने वाला सव्यसाची, डेबरा
दीन-दुखियों को भोजन देने की व्यवस्था सदावर्त
ऐसी कन्या जिसे विवाह का वचन दिया गया हो वाग्दत्ता
जहाँ जाना कठिन हो दुर्गम
जो लिखना पढ़ना न जानता हो अनपढ़
जिसके चार भुजायें हों चतुर्भुज
दो बार जन्म लेने वाला द्विज
भविष्य में होने वाला भवितव्य
जिस पर आक्रमण किया गया हो आक्रान्त
जो आँखों के आगे उपस्थित हो प्रत्यक्ष
बूढ़ा न हो अजर
अण्डे से जन्म लेने वाला अण्डज
जिसका कोई आधार न हो निराधार
गुरु के समीप रहने वाल विद्यार्थी अन्तेवासी
जिसने प्रतिष्ठा प्राप्त कर ली है प्रतिष्ठित
जीने की इच्छा जिजीविषा
जिसका अनुभव इन्द्रियों द्वारा न किया जा सके अतीन्द्रिय
जिसकी ग्रीवा सुन्दर हो सुग्रीव
किये गये उपकार को मानने वाला कृतज्ञ
जो क्षमा पाने लायक है क्षम्य
जिसे चार पाद हैं चतुष्पद
अच्छी आँखों वाली स्त्री सुनैना
अपनी इच्छा से आचरण करने वाला स्वेच्छाचारी
एक माँ के पेट से उत्पन्न सहोदर
कम खाने वाला अल्पाहारी
जहाँ तक सम्भव हो यथासम्भव
जो अनुकरण करने योग्य अनुकरणीय
जिसका यश चारों और फैल गया हो यशस्वी
जिसकी तुलना न की जा सके अतुलनीय
जिसने मृत्यु पर विजय पायी हो मृत्युंजय
जिस वर की शादी दूसरी बार हो रही हो द्विवर
जिसका पति छोड़कर चला गया हो परित्यक्ता
जिसकी जीविका का कोई निश्चित स्त्रोत न हो आकाशवृत्ति
जो मोक्ष का इच्छुक हो मुमुक्षु
जिसको किसी का भय न हो निर्भय
जो दान पर चलता हो दानवृत्ति
जो अवैध संतान हो जारज
जिसके आर-पार देखा जा सके पारदर्शी
भूत, वर्तमान और भविष्य को जानने वाला त्रिकालदर्शी
वह जिसका शोषण किया जाए शोषित
जिसको भूमि के अंदर की जानकारी हो भूगर्भवेत्ता
पसीने से उत्पन्न होने वाला स्वेदज
अतिथि की सेवा करने वाला आतिथेय
जिसे पराजित न किया जा सके अपराजेय
किसी बड़े आदमी के निधन की वार्षिक तिथि पुण्यतिथि
किसी कार्य के लिए दी जाने वाली आर्थिक सहायता अनुदान
गोद लिया हुआ पुत्र दत्तक
जिसे बाहरी जगत का ज्ञान न हो कूपमण्डूक
जो नीचे लिखा गया है निम्नलिखित
जिसका वर्णन न किया जा सके अवर्णनीय
जो कभी नहीं मरता अमर्त्य
जो ऊपर कहा गया है उपर्युक्त
दोपहर के बाद का समय अपराह्न
जो केवल फल खाकर रहता हो फलाहारी
जो भारत में रहता हो भारतवासी/भारतीय
जिसकी सीमा न हो असीम
जो दिखाई न पड़े अदृश्य
जिसे भुलाया न जा सके अविस्मृति
जिसके समान कोई दूसरा न हो अद्वितीय
जहाँ पृथ्वी और आकाश मिले दिखाई पड़े क्षितिज
जो बिना बुलाए आया हो अनाहूत
जिसकी सुनने की शक्ति नष्ट हो गई हो बहरा
जो बीत चुका हो अतीत
जो दूसरों के अधीन हो पराधीन
जो अभी तक आया न हो अनागत
जो पहले घटित न हुआ अघटित
जिसे कठिनाई से प्राप्त किया जा सके दुष्प्राप्य
मूल्य घटाने का कार्य अवमूल्यन
जिसकी परिभाषा देना संभव न हो अपरिभाषित
ग्रंथ के वे बचे हुए अंश जो प्रायः अंत में जोड़े जाते हैं परिशिष्ट
जो पीछे चलता हो अनुगामी, अनुयायी
जो पहाड़ को धारण करता हो गिरिधारी
जिसके माता पिता न हो अनाथ
जिसके पास करोड़ों रुपये हो करोड़पति
जो दूसरों का भला करता हो परार्थी
मिठाई बना कर बेचने वाला व्यक्ति हलवाई
जहाँ से अनेक मार्ग चारों ओर जाते हैं चौराहा
जो संसार का संहार करता हो संहारक
जो पहले कभी घटित न हुआ हो अघटित
जहाँ तीन नदियों का मिलन हो संगम
जिसके पार देखा जा सकता हो पारदर्शी
जिसने अभी विवाह न किया हो कुमार, कुआँ
समय की दृष्टि से अनुकूल समयानुकूल
किसी रस का उपभोग करना रसास्वादन
वर्णन से परे वर्णनातीत
अत्यधिक वर्षा होना अतिवृष्टि
किसी कार्य के लिए सहमति देना अनुमति
एक दूसरे पर आश्रित होना अन्योन्याश्रित
बिना घर का अनिकेत
हमेशा रहने वाला शाश्वत
किसी ग्रंथ में अन्य व्यक्ति द्वारा जोड़ा गया भाग क्षेपक
थोड़ा जानने वाला अल्पज्ञ
जिसकी आशा न की गई हो अप्रत्याशित
जो आँखों के सामने न हो परोक्ष
हर समय देर से काम करने वाला दीर्घसूत्री
जिसने ऋण लिया हो अधमर्ण
उचित से कम मूल्य आँकना या लगाना अवमूल्यन
किसी के प्रति उदारता एवं कृपापूर्वक किया जाने वाला व्यवहार अनुग्रह
जिसे पार करना कठिन हो दुर्गम
मनोविनोद के लिए सैर करने वाला पर्यटक
पत्र या प्रश्नादि के उत्तर की अपेक्षा करने वाला उत्तरापेक्षी
जो आभूषण सिर पर धारण किया जाय शीर्षस्थ
शीघ्र प्रसन्न होने वाला आशुतोष
जिसके समान दूसरा न हो अप्रतिम
जहाँ पहुँचा न जा सके अगम
अनुशासनात्मक कार्यवाही की प्रक्रिया के फलस्वरूप पद के नीचे उतरना पदावनति
किसी बात को करने का निश्चय संकल्प
जो कानून के अनुकूल न हो अवैध
वह वस्तु जो नाशवान हो नश्वर
साहित्य से संबंध रखने वाला साहित्यिक
जो सरलता पूर्वक प्राप्त किया जा सके सुलभ
जिसका अनुभव इन्द्रियों को न हो अगोचर
जो तत्काल उत्तर दे सके प्रत्युत्पन्नमति
जीने की इच्छा जिजीविषा
पूछने योग्य पृष्टव्य
एक स्थान पर टिककर न रहने वाला यायावर
रवि ईश्वर को न मानने वाला मनुष्य है नास्तिक
ईश्वर का कोई आकार नहीं होता निराकार
भारतीयों की बुरी दशा देखकर गाँधीजी का मन द्रवित हो गया दुर्दशा
ममता कम बोलती हैं मितभाषी
जिसका आदि न हो अनादि
साथ पढ़ने वाला सहपाठी
जो अनुकरण करने योग्य हो अनुकरणीय
जिसको क्षमा न किया जा सके वह अक्षम्य
Related Post Links to Visit-
Join our Social Media Platforms-
error: Content is protected !!
Scroll to Top