जेनिक्स अकादमी

निःशुल्क शिक्षा का अधिकार

The Study for IAS-PCS Exams

सामान्य ज्ञान : भारतीय इतिहास,भारत एवं विश्व का भूगोल, पर्यावरण,भारतीय राज्यव्यवस्था,भारतीय अर्थव्यवस्था,सामान्य विज्ञान, टेस्ट सीरीज, सामान्य हिंदी,और राज्य स्पेशल सभी अध्यन सामग्री बिल्कुल निशुल्क उपलब्ध कराना हमारा प्रथम लक्ष्य है| "निशुल्क शिक्षा का अधिकार"

महत्वपूर्ण व्यक्तियों के कथन और नारे

महत्वपूर्ण व्यक्तियों के कथन और नारे

महत्वपूर्ण व्यक्तियों के कथन और नारे

महत्वपूर्ण कथन व नारे
व्यक्ति
नेहरू देश भक्त हैं और जिन्ना राजनीतिज्ञअबुल कलाम आजाद
जिन्ना राजनीतिज्ञ है, नेहरू राष्ट्रभक्त हैअबुल कलाम आजाद
शिमला सम्मेलन एक दुर्घटना हैअबुल कलाम आजाद
मेरे शरीर पर पड़ी एक एक लाठी ब्रिटिश साम्राज्य के ताबूत में कील सिद्ध होगीलाला लाजपत राय
ह्यूम स्वतंत्रता के पुजारी थेलाला लाजपत राय
हर मूल्य पर स्वावलम्बन हैलाला लाजपत राय
हमारी प्रणाली उस स्पंज की तरह कार्य करती है जो गंगा के किनारे से पानी सोखकर टेम्स के किनारे वर्षा करती हैजॉन सुलीवन
मैं देश के बालू से ही कांग्रेस से भी बड़ा आंदोलन खड़ा कर दूंगामहात्मा गांधी
राजेन्द्र प्रसाद भारत के अजातशत्रु हैं।महात्मा गांधी
भारत का विभाजन मेरी लाश पर होगा, जब तक मैं जीवित रहूंगा, तब तक भारत का विभाजन नहीं होने दूंगामहात्मा गांधी
भारतीय संस्कृति पूरी तरह से हिंदू है, न इस्लामी और न ही कुछ अन्य वह सबका संयोजन हैमहात्मा गांधी
यह एक ऐसा चेक था जिसका बैंक पहले ही नष्ट होने वाला थामहात्मा गांधी
हमने घुटने टेक कर रोटी मांगी, किंतु उत्तर में पत्थर मिलेमहात्मा गांधी (सविनय अवज्ञा आंदोलन से पूर्व)
स्वतंत्रता मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है, और मैं इसे लेकर रहूंगाबाल गंगाधर तिलक
यदि हम साल में एक बार मेढ़क की टर्राते हैं, तो हमें अपने प्रयासों में सफलता नहीं मिलेगीबाल गंगाधर तिलक
स्वराज्य हमारा जन्मसिद्ध अधिकार हैलोकमान्य बालगंगाधर तिलक
हमारा आदर्श दया, याचना नहीं, आत्मनिर्भरता हैबाल गंगाधर तिलक
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस भीख मांगने वाली संस्था (बेगिंग इंस्टीट्यूट) हैबाल गंगाधर तिलक
यदि ईश्वर अस्पृश्यता को सहन करने लगे तो मैं ऐसे ईश्वर की भी मान्यता नहीं दूंगा,बाल गंगाधर तिलक
कांग्रेस धीरे-धीरे लड़खड़ा कर गिर रही है और भारत में रहते हुए भी मेरी यह बहुत बड़ी आकांक्षा है कि मैं इसकी शांतिर्पण मृत्यु में सहायक बनूंलॉर्ड कर्जन
  
समूचा भारत एक विशाल बंदी गृह हैचितरंजन दास
मैं विद्रोही हूं स्वराज विद्रोह आवश्यक हैचितरंजन दास
हमारा नारा है नष्ट करों, नष्ट करोचितरंजन दास
मैं विद्रोही हूँ, मैंने कांग्रेस से विद्रोह किया हैचितरंजन दास
आराम हराम हैपंडित जवाहरलाल नेहरू
मैं स्वभाव से ही समाजवादी हूंजवाहरलाल नेहरू
हमने सिरदर्द से छुटकारा पाने के लिए सिर कटवाना बेहतर समझाजवाहरलाल नेहरू
दासता का नया चार्टरजवाहर लाल नेहरू
गोखले भारत के प्रथम कूटनीतिज्ञ थेजवाहर लाल नेहरू
क्रिप्स मिशन एक ऐसे बैंक का चेक है जो टूट रहा हैजवाहर लाल नेहरू
क्रिप्स शैतान के वकील हैजवाहर लाल नेहरू
अरविंद घोष एक उल्फा थेजवाहर लाल नेहरू
वंदेमातरम्बंकिम चन्द्र चटर्जी
वेदों की ओर लौटोस्वामी दयानंद सरस्वती
यदि हम पाकिस्तान की मांग स्वीकार नहीं किए, तो देश में अनेक पाकिस्तान बन जाएंगेसरदार बल्लभ भाई पटेल
जिन्ना विभाजन चाहते हैं या नहीं हम स्वयं विभाजन चाहते हैंसरदार बल्लभ भाई पटेल
हिंदुस्तान तलवार के बल पर ही जीता गया है तथा तलवार के बल पर ही इसकी रक्षा की जाएगीएलगिन द्वितीय
भारत ने अपनी आवाज कांग्रेस से पाई हैमदन मोहन मालवीय
मैं भारत का भिखारी है।मदन मोहन मालवीय
कांग्रेस को आवाज जनता की आवाज नहीं है।फिरोजशाह मेहता
गांधी जी मुस्लिम गोखले बनना चाहते हैं Iमुहम्मद अली जिन्ना
क्रिप्स मिशन पाकिस्तान का उपहास हैमुहम्मद अली जिन्ना
जो स्वदेशी राज्य होता है वह सर्वोपरि एवं उत्तम होता हैस्वामी दयानंद सरस्वती
कांग्रेस का अधिवेशन तीन दिन का तमाशा है।अश्विनी कुमार दत्त
पब्लिक सेफ्टीबिल भारतीय गुलामी का नम्बर एक विधेयक हैमोती लाल नेहरू
गोखले स्वशासन के महान देवदूत थेमोती लाल नेहरू
मैं स्वाधीन भारत में मरना चाहता था, परंतु मेरी इच्छा पूर्ण न होमोती लाल नेहरू
राष्ट्रीय कांग्रेस का जन्म मातृभूमि की रक्षा के हित प्रमुख भारतीयों तथा ह्यूम साहब के द्वारा हुआऐनी बेसेंट
सारी हिंदुत्व प्रणाली पश्चिम से बढ़कर हैऐनी बेसेंट
असहयोग आंदोलन एक मूर्खतापूर्ण विरोध हैऐनी बेसेंट
इंकलाब जिंदाबादभगत सिंह
क्रांति का अभिप्राय बंदूक व पिस्तौल नहींभगत सिंह
क्रांति की तलवार में धार वैचारिक पत्थर पर रगड़ने से होती हैभगत सिंह
दिल्ली चलोसुभाष चन्द्र बोस
तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगासुभाष चंद्र बोस
भगत सिंह ओर इकबाल का एक ही अर्थ हैसुभाष चंद्र बोस
सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारामुहम्मद इकबाल
हम अल्पसंख्यकों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है पर अल्पसंख्यकों की इच्छाओं को बहुसंख्यकों पर थोपा नहीं जा सकतालॉर्ड एटली
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में हैराम प्रसाद बिस्मिल
गांधी अर्धनंगे फकीर हैचर्चिल
भारत भूख से मर रहा हैदादा भाई नौरोजी
तिलक भारतीय अशांति के जनकसर वेलेंटाइन चिरोल
अरविंद घोष, भारतीय असंतोष के परिणाम हैंसर वेलेंटाइन चिरोल
हिंदू, मुस्लिम भारतमाता की दो आंखेसर सैय्यद अहमद खां
अगर मनुष्य में दिव्यता हो सकती थी तो वह नौरोजी में थीगोपाल कृष्ण गोखले
कर्जन ने वही किया जो औरंगजेब ने कियागोपाल कृष्ण गोखले
इंग्लैंड हमारा पथ प्रदर्शक हैसुरेन्द्र नाथ बनर्जी
हिंदू, मुस्लिम मुख्यतया दो राष्ट्र हैंवीर सावरकर
भारत एक और सूत्र में वधा राष्ट्र नही माना जा सकतावीर सावरकर
भारत के मुसलमान स्वतः एक राष्ट्र हैजफरूल हुसैन
हमें पाकिस्तान अथवा आत्म हत्या में से एक को चुननागोविंदवल्लभ पंत
पाकिस्तान का निर्माता जिन्ना या मोहम्मद इकबाल नहीं, वरन लॉर्ड मिंटो थाराजेद्र प्रसाद
Related Post Links to Visit-
Join our Social Media Platforms-
error: Content is protected !!
Scroll to Top