जेनिक्स अकादमी

The Study for IAS-PCS Exams

सामान्य ज्ञान : भारतीय इतिहास,भारत एवं विश्व का भूगोल, पर्यावरण,भारतीय राज्यव्यवस्था,भारतीय अर्थव्यवस्था,सामान्य विज्ञान, टेस्ट सीरीज, सामान्य हिंदी,और राज्य स्पेशल सभी अध्यन सामग्री बिल्कुल निशुल्क उपलब्ध कराना हमारा प्रथम लक्ष्य है| "निशुल्क शिक्षा का अधिकार"

आजादी से पूर्व प्रमुख राजनैतिक संगठन

आजादी से पूर्व प्रमुख राजनैतिक संगठन
आजादी से पूर्व प्रमुख राजनैतिक संगठन
कांग्रेस की स्थापना से पूर्व राजनीति संस्थाएं
संस्थास्थापनामुख्यालयसंस्थापकउद्देश्य
1. लैंडहोल्डर्स सोसायटी (जमींदारी संघ)1838कलकत्ताद्वारिकानाथ टैगोरजमीदारों द्वारा स्थापित भारत का प्रथम राजनैतिक संगठन जो यूरोपीय प्रणाली पर जमीदारों के हितों की रक्षा करना था।
2. ब्रिटिश इंडिया सोसायटी1839कलकत्ताविलियम एड्मब्रिटिश जनता के बीच भारतीय प्रश्नों के लिए जागरूकता फैलाना
3. बंगाल ब्रिटिश इंडिया सोसायटी1843कलकत्ताजॉर्ज थामसनअंग्रेजी शासन में भारतीयों की वास्तविक स्थिति के विषय में जानकारी प्राप्त कर प्रसार करना ।
4. ब्रिटिश इंडियन एसोसिएशन (लैंडहोल्डर्स सोसायटी + बंगाल ब्रिटिश इंडिया सोसायटी)1851कलकत्तादेवेन्द्रनाथ टैगोरभारत के राजनीतिक अधिकारों की मांग करने वाली प्रथम संस्था थी ।
5. बम्बई एसोसिएशन (वर्तमान नाम: बम्बई प्रेसीडेंसी एसोसिएशन)1852कलकत्तादादाभाई नौरोजीसरकार को हानिकारक नियमों व नीतियों के विरूद्ध ज्ञापन देना।
6. मद्रास नेटिव एसोसिएशन1852मद्रासगजुलू नरसुचेट्टी1857 ई. के विद्रोहों की निंदा में सक्रिय थी।
7. ईस्ट इंडिया एसोसिएशन (लंदन इंडिया कमेटी+लंदन इंडिया सोसायटी)1866लंदनदादाभई नौरोजीभारतीय समस्याओं पर विचार व ब्रिटिश जनमत को प्रभावित करना ।
8. पूना सार्वजनिक सभा1870पूनाएम.जी. रानाडे व गणेश वासुदेव जोशीजनता में राजनीतिक चेतना जागृत करना।  
9. इंडियन सोसायटी1872लंदनआनंद मोहन बोस 
10. इंडियन एसोसिएशन1876कलकत्तासुरेंद्र नाथ बनर्जी व आनंद मोहन बोस1876 ई. में नागरिक सेवा परीक्षा की आयु 21 वर्ष से घटाकर 19 वर्ष करने पर ब्रिटिश सरकार के विरूद्ध आंदोलन।
11. नेटिव प्रेस एसोसिएशन1877दिल्लीसुरेन्द्रनाथ बनर्जीभारतीय हितों हेतु भारतीय प्रेस का विकास करना ।
12. मद्रास महाजनसभा1884मद्रासवीर राघवचारी व आनंद चालूस्थानीय संस्थाओं के कार्यों को समन्वित करना ।
13. बाम्बे प्रेसीडेंसी एसोसिएशन1885बम्बईफिरोजशाह मेहता व बद्रुद्दीन तैयबजीभारत में अखिल भारतीय सेवा की परीक्षा आयोजित कराना व सरकारी पदों पर भारतीयों की नियुक्ति करना ।

कांग्रेस की स्थापना के बाद के संगठन

कांग्रेस की स्थापना के बाद के संगठन (1885 ई. के बाद)
संगठनवर्षमुख्यालयसंस्थापक
यूनाइटेड इंडियन पेट्रियाटिक एसोसिएशन1888 ई.अलीगढसर सैय्यद अहमद खां
सर्वेट्वस ऑफ इंडिया सोसायटी1905 ई.बम्बईगोपालकृष्ण गोखले (गाँधी जी के राजनीतिक गुरु)
होमरूल लीग1916 ई.पुणेऐनी बेसेन्ट व तिलक
उ.प्र. किसान सभा1918 ई.लखनऊमालवीय, इन्द्र नारायण व गौरी शंकर
अहमदाबाद अक्सटाइल लेबर एसोसिएशन1918 ई.अहमदाबादमहात्मा गांधी
नेशनल लिबरल फेडरेशन1918 ई.कलकत्ताएस.एन. बनर्जी
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया1920 ई.ताशंकदएम. एन. राय
सर्वेट्स ऑफ पीपुल्स सोसायटी1920 ई.लाहौरलाजपत राय
अवध किसान सभा1920 ई.प्रतापगढ़नेहरू, रामचन्द्र गौरी शंकर
भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस1920 ई.लखनऊएन.एम. जोशी (संस्थापक), लाला लाजपत राय (अध्यक्ष)
कम्युनिस्ट ग्रुप ऑफ इंडिया1921 ई.कलकत्तानलिनी गुप्ता
स्वराज्य पार्टी1923 ई.दिल्लीसी.आर. दास व  मोतीलाल नेहरू
अखिल भारतीय साम्यवादी दल1924 ई.कानपुरसत्यभकत
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ1925 ई. के.वी. हेगडेवार
ऑल इंडिया वीमेंस कॉन्फ्रेंस1927 ई.मद्रासलेडी सदाशिव अय्यर
श्रमिक स्वराज्य पार्टी1928 ई. काजी नसरूल इस्लाम
खुदाई खिदमतगार1929 ई.पेशावरखान अब्दुल गफ्फार खां
कांग्रेस समाजवादी पार्टी1934 ई. आचार्य नरेन्द्र देव एवं जयप्रकाश नारायण
प्रगतिशील लेखक संघ1936 ई.लखनऊमुंशी प्रेमचन्द्र
अखिल भारतीय किसान सभा1936 ई.लखनऊएन. जी. रंगा व सहजानन्द
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्1936 ई. मीनू, मसानी, अशोक मेहता व डॉ. अशरफ
फारवर्ड ब्लॉक1939 ई.कलकत्तासुभाष चन्द्र बोस
भारतीय बोल्शेविक दल1939 ई.कलकत्ताएन.डी. मजूमदार
रेडिकल डेमोक्रेटिक दल1940 ई.कलकत्ताएम. एन. राय
भारतीय बोल्शेविक लेनिन दल1941 ई.कलकत्ताअजीत राय व इन्द्रसेन
क्रांतिकारी समाजवादी दल1942 ई.कलकत्तासौम्येन्द्र नाथ टैगोर
Join Our Social Media Platforms-
Our online Platform for competitive Exam Preparation-
error: Content is protected !!
Scroll to Top