जेनिक्स अकादमी

JNICS Academy

सामान्य ज्ञान : भारतीय इतिहास, भारत एवं विश्व का भूगोल, पर्यावरण, भारतीय राज्यव्यवस्था, भारतीय अर्थव्यवस्था, सामान्य विज्ञान, टेस्ट सीरीज, सामान्य हिंदी और राज्य स्पेशल सभी अध्यन सामग्री बिल्कुल निःशुल्क उपलब्ध कराना हमारा प्रथम लक्ष्य है I "निःशुल्क शिक्षा का अधिकार”

प्रमुख शब्दावलियां एवं संबंधित उत्पाद

प्रमुख शब्दावलियां एवं संबंधित उत्पाद
प्रमुख शब्दावलियां एवं संबंधित उत्पाद

यहाँ पर प्रतियोगी परीक्षा में आने वाले प्रमुख उत्पादन सम्बंधित शब्द दिए गए है I इन शब्दों का ध्यान से पढ़े क्योंकि लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में यहाँ से एक प्रश्न आता है I

प्रमुख शब्दावलियां एवं संबंधित उत्पाद
एपीकल्चर (Apiculture)व्यापारिक स्तर पर शहद उत्पादन तथा फसलों में परागण हेतु मधुमक्खी पालन
एक्वाकल्चर (Aquaculture)जलीय जीवों (जंतु एवं वनस्पतियों) का संवर्धन
एवीकल्चर (Aviculture)पक्षी पालन
एल्गाकल्चर (Algaculture)एक्वाकल्चर का एक प्रकार, जिसके अंतर्गत शैवालों की कृषि की जाती है।
पिसीकल्चर (Pisciculture)मत्स्य (मछली) पालन
एग्रीकल्चर (Agriculture)फसल संवर्धन, पशुपालन तथा कृषि से संबंधित विज्ञान
सेरीकल्चर (Sericulture)कच्चे रेशम के उत्पादन हेतु रेशम कीट का पालन
सिल्वीकल्चर (Silviculture)वन संवर्धन
स्पांजीकल्चर (Spongiculture )स्पंज संवर्धन
फ्लोरीकल्चर (Floriculture)फूलों की खेती या पुष्प कृषि
ओलेरीकल्चर (Olericulture)सब्जियों की कृषि
अरबोरीकल्चर (Arboriculture)वृक्षों तथा झाड़ियों की कृषि
हॉर्टीकल्चर (Horticulture)फूलों, फलों, सब्जियों व मसालों की खेती
पोमोलॉजी (Pomology)फलों की कृषि
एग्रोनॉमी (Agronomy)फसलों की खेती
वर्मीकल्चर (Vermiculture )कृषि उत्पादन में वृद्धि हेतु केंचुआ पालग
ओस्ट्रीकल्चर (Ostriculture)व्यापार हेतु सीपों (Oysters) में कृत्रिम प्रजनन
ओलीकल्चर (Oleiculture)जैतून (Olives) का उत्पादन, संरक्षण तथा व्यापार
हेलीकल्चर (Heliculture)घोंघे (Snails) का संवर्धन
विटीकल्चर (Viticulture)अंगूर उत्पादन
मेरीकल्चर (Mariculture)मानव उपभोग हेतु समुद्री जीवों (जंतु व वनस्पति) का संवर्धन
मोरीकल्चर (Moriculture)शहतूत की खेती
हाइड्रोपोनिक्स (Hydroponics) /एयरोपोनिक्स (Aeroponics)/ एयरोकल्चर (Aeroculture)मृदा विहीन पादप संवर्धन
सिट्रीकल्चर (Citriculture)खट्टे फलों व फल उत्पादों का संवर्धन
वेजीकल्चर (Vegeculture)सब्जियों एवं पौधों की कृषि (मुख्यतः जड़ वाले फसलों की कृषि, जिनमें कायिक प्रवर्धन होता है)

For more Updates/Materials, Please join our Social Media Platforms-

Our online Platform for competitive Exam Preparation-
Scroll to Top