जेनिक्स अकादमी

The Study for IAS-PCS Exams

सामान्य ज्ञान : भारतीय इतिहास,भारत एवं विश्व का भूगोल, पर्यावरण,भारतीय राज्यव्यवस्था,भारतीय अर्थव्यवस्था,सामान्य विज्ञान, टेस्ट सीरीज, सामान्य हिंदी,और राज्य स्पेशल सभी अध्यन सामग्री बिल्कुल निशुल्क उपलब्ध कराना हमारा प्रथम लक्ष्य है| "निशुल्क शिक्षा का अधिकार"

जीव विज्ञान की शाखाएं और उपशाखाएं

जीव विज्ञान की शाखाएं और उपशाखाएं
जीव विज्ञान की शाखाएं और उपशाखाएं

सामान्यतः विज्ञान शब्द प्रत्येक सुव्यवस्थित एवं क्रमबद्ध ज्ञान या अनुभव” के लिए प्रयुक्त होता है। इसे मुख्यतः दो भागों- प्रकृति विज्ञान (Natural Science) तथा सामाजिक विज्ञान (Social Science) में विभाजित किया जा सकता है। प्रकृति विज्ञान दो प्रमुख शाखाओं- फिजिकल साइंस (Physical Science) तथा लाइफ या बायोलॉजिकल साइंस (Life or Biological Science) में विभाजित होता है, जो पुन: कई शाखाओं व उपशाखाओं में विभाजित होता है।

लैमार्क तथा ट्रैविरेनस नामक वैज्ञानिकों ने सर्वप्रथम जीव विज्ञान (Biology) शब्द का प्रयोग किया था।

जीव विज्ञान की शाखाएं एवं उपशाखाएं
जूलॉजी (Zoology)विभिन्न प्रकार के जंतुओं का विस्तृत अध्ययन
वॉटनी (Botany)विभिन्न प्रकार के पादपों व उनके क्रियाकलापों का अध्ययन
पैलियोबॉयोलॉजी/जीवाश्मिकी (Palaeobiology/Palaeontology)जीवों (जंतु एवं पादप) के जीवाश्नों का अध्ययन
पैलियोबॉटनी (Palaeobotany)पादप जीवाश्मों का अध्ययन
इकोलॉजी (Ecology)सजीवों पर उनके चारों ओर के पर्यावरण के प्रभाव का अध्ययन
जेनेटिक्स (Genetics)जीवों के आनुवंशिक लक्षणों तथा उनकी वंशागति का अध्ययन
फिजियोलॉजी (Physiology)शरीर के विभिन्न भागों के कार्य तथा कार्य विधियों का अध्ययन
पैडोलॉजी (Pedology)मृदा, मृदा निर्माण, मृदा के प्रकार इत्यादि का अध्ययन
जेरोंटोलॉजी (Gerontology)मनुष्य में वृद्धावस्था एवं काल प्रभावन के सामाजिक, संज्ञानात्मक, मनोवैज्ञानिक तथा जैविक पहलुओं का अध्ययन
इथोलॉजी (Ethology)मानव सहित सभी जंतुओं के व्यवहार का अध्ययन
बायोनिक्स (Bionics)जैविक जगत के गुणों, सिद्धांतों के प्रयोग द्वारा आधुनिक उपकरणों व अभियांत्रिकी तंत्रों का निर्माण करना
मायोलॉजी (Myology)मनुष्य की पेशियों का अध्ययन
मैमेलॉजी (Mammalogy)स्तनधारी जंतुओं का अध्ययन
वायोनोमी (Bionomy)जीवन के नियमों से संबंधित अध्ययन
बायोमेट्री (Biometry)गणित एवं सांख्यिकी की तकनीकों द्वारा जीव विज्ञान का अध्ययन
फ्रेनोलॉजी (Phrenology )मस्तिष्क के विभिन्न भागों की क्रियाशीलता तथा विक्षिप्तता का अध्ययन
एंथोलॉजी (Anthology)फूलों का अध्ययन
एग्रोस्टोलॉजी (Agrostology)घास से संबंधित अध्ययन
पैलीनोलॉजी (Palynology)विभिन्न प्रकार के परागकणों का अध्ययन
आंकोलॉजी (Oncology)कैंसर व संबंधित ट्यूनर का अध्ययन
टेरैटोलॉजी (Teratology)शारीरिक विकास में जाने वाली असमानताओं का अध्ययन
कॉन्ड्रोलॉजी (Chondrology)उपास्थि से संबंधित अध्ययन
ऑस्टियोलॉजी (Osteology)अस्थियों का अध्ययन
सेरोलॉजी (Serology)रुविर सीरम का वैज्ञानिक अध्ययन
हीमैटोलॉजी (Haematology)रुधिर का अध्ययन
न्यूरोलॉजी (Neurology)तंत्रिका तंत्र से संबंधित अध्ययन
लीथोट्रिप्सी (Lithotripsy)एक चिकित्सकीय प्रक्रिया, जिसमें किरणों की सहायता से गुर्दे, पित्ताशय, मूत्राशय की थैली में स्थित पथरी को तोड़कर मरीज का इलाज किया जाता है।
पैथोलॉजी (Pathology)रोगों की प्रकृति, लक्षणों व कारकों का अध्ययन
पैरासिटोलॉजी (Parasitology)परजीवी जीवों का अध्ययन
वाइरोलॉजी (Virology)विषाणुओं (वायरस) का अध्ययन
बैक्टिरियोलॉजी (Bacteriology)जीवाणुओं का अध्ययन
एंटोमोलॉजी (Entomology)कीटों का अध्ययन
मिरमेकोलॉजी (Myrmecology )चींटियों का अध्ययन
मैलेकोलॉजी (Malacology )मोलस्का और उनके खोलों का अध्ययन
इक्थियोलॉजी (Ichthyology )मत्स्य की संरचना, कार्यिकी इत्यादि का अध्ययन
सर्पेटोलॉजी (Serpentology)सर्पों का अध्ययन
हर्पेटोलॉजी (Herpetology)उभयचरों तथा सरीसृपों का अध्ययन
आर्निथोलॉजी (Ornithology )पक्षियों का अध्ययन
डर्मेटोलॉजी (Dermatology)त्वचा तथा उसके रोगों का अध्ययन
वायोनोमिक्स (Bionomics)जीवधारियों का उनके वातावरण के साथ संबंध का अध्ययन
ट्रोफोलॉजी (Trophology )पोषण एवं पोषण विधियों का अध्ययन
टेटोलॉजी (Tetology)उपार्जित लक्षणों का अध्ययन

For more Updates/Materials, Please join our Social Media Platforms-

Our online Platform for competitive Exam Preparation-

Our online Platforms for the Preparation of Competitive Exam (Visit for more information)-

error: Content is protected !!
Scroll to Top