जेनिक्स अकादमी

The Study for IAS-PCS Exams

सामान्य ज्ञान : भारतीय इतिहास,भारत एवं विश्व का भूगोल, पर्यावरण,भारतीय राज्यव्यवस्था,भारतीय अर्थव्यवस्था,सामान्य विज्ञान, टेस्ट सीरीज, सामान्य हिंदी,और राज्य स्पेशल सभी अध्यन सामग्री बिल्कुल निशुल्क उपलब्ध कराना हमारा प्रथम लक्ष्य है| "निशुल्क शिक्षा का अधिकार"

प्रतियोगी परीक्षाओं में आने वाले मापक यन्त्र और पैमाने

प्रतियोगी परीक्षाओं में आने वाले मापक यन्त्र और पैमाने
प्रतियोगी परीक्षाओं में आने वाले मापक यन्त्र और पैमाने

विभिन्न वैज्ञानिक उपकरण एवं उनके अनुप्रयोग से सम्बंधित प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रायः पूछे जाते है | यहाँ पर विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए मापक यन्त्र और पैमानो की सूची दी गयी है I यह परीक्षा की दृष्टि से बहुत उपयोगी है| List of Measuring Devices and Scales

विभिन्न वैज्ञानिक उपकरण एवं उनके अनुप्रयोग
उपकरणप्रयोग
अल्टीमीटरऊंचाई मापक यंत्र (मुख्यत: विमानों में प्रयोग होता है)
एमीटरविद्युत धारा मापक यंत्र
एनीमोमीटरवायु वेग मापी
एंटीनोमीटर (Antinometer)सौर विकिरण मापक
एटमोमीटर (Atmometer)वाष्पीकरण मापक
ऑडियोमीटरध्वनि की तीव्रता मापी यंत्र
बैरोमीटरवायुमंडलीय दाबमापी यंत्र
बैरोग्राफवायुमंडलीय दाब का निरंतर मापन (Continuous Recording) करने वाला यंत्र
बोलोमीटर (Bolometer)ऊष्मीय या विद्युत चुंबकीय विकिरण संसूचक यंत्र
कैलिपर्सवस्तुओं के आंतरिक एवं बाह्य व्यास को मापने वाला यंत्र
कैलोरीमीटरपदार्थ द्वारा अवशोषित या मुक्त की गई ऊष्मा (Heat) की मात्रा को मापने वाला यंत्र
कार्डियोग्राफहृदय गति को रिकॉर्ड करने वाला उपकरण
क्रोनोमीटरसमय का पूर्ण परिशुद्धता के साथ मापन करने वाली घड़ी, जिसका प्रयोग मुख्यतः नाविकों द्वारा समुद्र में किया जाता है।
कोलोरीमीटररंगों की तीव्रता (Intensity) के मापन | द्वारा पदार्थों की सांद्रता का पता लगाने में प्रयोग किया जाने वाला उपकरण |
कैथेटोमीटरऊर्ध्वाधर दूरी / ऊंचाई मापक यंत्र
क्रायोमीटर (Cryometer)एक प्रकार का थर्मामीटर, जिसका प्रयोग अति निम्न ताप को मापने के लिए किया जाता है।
साइक्लोट्रॉनएक प्रकार का कण त्वरक, जो आवेशित कणों की गति को बढ़ाने में प्रयुक्त होता है।
क्रेस्कोग्राफपौधों की वृद्धि को मापने वाला उपकरण
डिलैटोमीटर (Dilatometer)पदार्थों के आयतन में होने वाले परिवर्तनों को मापने वाला उपकरण
डिप सर्किल (Dip Circle)इस यंत्र की मदद से किसी स्थान के नतिकोण (Dip Angle) का मान ज्ञात किया जाता है।
डायनेमो (Dynamo)यांत्रिक ऊर्जा (Mechanical Energy)को विद्युत ऊर्जा (Electrical Energy) में परिवर्तित करने वाला उपकरण
डायनेमोमीटरबल, बल-आघूर्ण (Torque ) या शक्ति को मापने वाला उपकरण
इलेक्ट्रोइनसिफलोग्राफ (E.E.G.)मस्तिष्क की विद्युतीय गतिविधि को मापने वाला यंत्र
इलेक्ट्रोमीटरविद्युत आवेश या विद्युत विभवांतर का मापन करने वाला उपकरण
इलेक्ट्रोस्कोपकिसी निकाय में विद्युत आवेश की उपस्थिति का पता लगाने वाला उपकरण
इवैपोरिमीटर (Evaporimeter)वायुमंडल में जल के वाष्पीकरण की दर का मापन करने वाला उपकरण
एंडोस्कोपशरीर के आंतरिक अंगों का निरीक्षण करने वाला यंत्र
फैदोमीटरसागर की गहराई मापने की युक्ति
फ्लक्स मीटर (Flux meter)चुंबकीय प्रवाह (Magnetic Flux) मापक यंत्र
गैल्वेनोमीटर (Galvanometer)विद्युत धारा मापी यंत्र
ग्रेवीमीटर (Gravimeter)गुरुत्वीय त्वरण मापक यंत्र
जायरोस्कोपकोणीय वेग मापक यंत्र
हाइड्रोमीटरद्रवों / जल के तुलनात्मक घनत्व का मापन करने वाला यंत्र
हाइग्रोमीटरवायुमंडल की सापेक्षिक आर्द्रता (Relative Humidity) का मापन करने वाला यंत्र
हाइड्रोफोन (Hydrophone)अंतर्जलीय ध्वनि को रिकॉर्ड करने वाला उपकरण
हाइग्रोस्कोपवातावरण में उपस्थित आर्द्रता के परिवर्तन को दर्शाता है।
हिप्सोमीटरदी गई ऊंचाई पर जल के क्वथनांक को ज्ञात कर ऊंचाई का मापन करने वाला उपकरण
काइमोग्राफविभिन्न शारीरिक गतिविधियों (जैसे रक्तचाप, मांसपेशियों का संकुचन आदि) के परिवर्तन का ग्राफ में रेखांकन करने वाला उपकरण
लैक्टोमीटरदूध की गुणवत्ता का पता लगाने के लिए उसके आपेक्षिक घनत्व का मापन करने वाला उपकरण।
लक्समीटरप्रकाश की तीव्रता नापने का उपकरण
लिसीमीटर (Lysimeter)वास्तविक वाष्पोत्सर्जन मापक यंत्र
मैग्नेटोमीटरकिसी चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता तथा दिशा का मापन करने वाला उपकरण |
मैनोमीटरद्रवों या गैसों के दाब का मापन करने वाला उपकरण
माइक्रोफोनयह यंत्र ध्वनि तरंगों (Sound Waves) को विद्युत स्पंदनों (Electrical Signals) में परिवर्तित करता है।
माइक्रोटोमऐसा यंत्र, जो अणुवीक्षणीय निरीक्षण के लिए किसी वस्तु को छोटे-छोटे भागों में विभाजित कर देता है।
नेफोस्कोप (Nephoscope)बादलों की ऊंचाई, वेग तथा गति की दिशा का मापन करने वाला यंत्र
ओडोमीटरकिसी वाहन द्वारा तय की गई दूरी का मापन करने वाला उपकरण |
पेरिस्कोपओट या आवरण में रहते हुए प्रेक्षक को अपने आस-पास की वस्तुओं को देखने में समर्थ बनाने वाला उपकरण I इस ऑप्टिकल यंत्र के द्वारा ऐसी वस्तुओं को भी देखा जा सकता है, जो प्रत्यक्ष दृष्टि-रेखा (Direct Line of Sight) में नहीं हैं। इसके द्वारा जलमग्न अवस्था में पनडुब्बी से पानी की सतह का अवलोकन किया जा सकता है।
फोनोग्राफ ( Phonograph)ध्वनि की यांत्रिक रिकॉर्डिंग एवं पुनरुत्पादन करने वाला उपकरण।
फोटोमीटरप्रकाश – तीव्रता मापक यंत्र ।
पोटेंशियोमीटर (Potentiometer)किसी सेल के ईएमएफ (Electromotive Force) का मापन करने वाला उपकरण
पिक्नोमीटरद्रवों के विशिष्ट गुरुत्व का मापन करने वाला यंत्र
पाइरहिलियोमीटरसौर विकिरण का मापन करने वाला यंत्र
पाइरोमीटरउच्च तापमान के मापन में प्रयुक्त होने वाला उपकरण
साइक्रोमीटर (Psychrometer)सापेक्षिक आर्द्रता का मापन करने वाला|
रेन गेज (Rain Gauge)वर्षण (वर्षा, बर्फ, ओला इत्यादि) की मात्रा का मापन करने वाला उपकरण | इसे यूडोमीटर, प्लूवियोमीटर या ओम्ब्रोमीटर भी कहते हैं।
रेडियोमीटरविकिरण द्वारा प्राप्त ऊर्जा मापने का यंत्र
रिफ्रैक्टोमीटर (Refractometer)अपवर्तनांक (Index of Refraction) का मापन करने वाला यंत्र
सैलीनोमीटर (Salinometer)किसी विलयन की लवणता का मापन करने वाला उपकरण
सोलेरिमीटर (Solarimeter)सौर विकिरण की तीव्रता मापक यंत्र
सैक्रीमीटर (Saccharimeter)किसी शर्करायुक्त विलयन की सांद्रता का मापन करने वाला उपकरण |
सेक्सटेंट (Sextant)दो वस्तुओं के बीच कोणीय दूरी का मापन करने वाला उपकरण | इसका उपयोग खगोलीय पिण्डों की ऊंचाई का पता लगाने के लिए किया जाता है।
स्फिग्नोमैनोमीटररक्तचाप का मापन करने वाला उपकरण |
स्टेथोस्कोपहृदय गति सुनने में प्रयुक्त यंत्र
स्पीडोमीटरकिसी वाहन की गति प्रदर्शित करने वाला उपकरण |
टैकोमीटर (Tachometer)वस्तुओं जैसे इंजन या शॉफ्ट आदि की घूर्णन गति का मापन करने वाला उपकरण। इसका प्रयोग व्यापक रूप से ऑटोमोबाइल, विमान आदि में किया जाता है।
विस्कोमीटर (Viscometer)किसी तरल की श्यानता का मापन करने वाला यंत्र
विण्ड-वेन (Wind-vane)पवन की दिशा मापक यंत्र

For more Updates/Materials, Please join our Social Media Platforms-

Our online Platform for competitive Exam Preparation-
error: Content is protected !!
Scroll to Top