जेनिक्स अकादमी

निःशुल्क शिक्षा का अधिकार

The Study for IAS-PCS Exams

सामान्य ज्ञान : भारतीय इतिहास,भारत एवं विश्व का भूगोल, पर्यावरण,भारतीय राज्यव्यवस्था,भारतीय अर्थव्यवस्था,सामान्य विज्ञान, टेस्ट सीरीज, सामान्य हिंदी,और राज्य स्पेशल सभी अध्यन सामग्री बिल्कुल निशुल्क उपलब्ध कराना हमारा प्रथम लक्ष्य है| "निशुल्क शिक्षा का अधिकार"

मध्य प्रदेश पी सी एस : परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम

मध्य प्रदेश राज्य सेवा की परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम
मध्य प्रदेश राज्य सेवा की परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम

मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा प्रतिवर्ष मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाती है I यह परीक्षा आयोग द्वारा तीन चरणों में संपन्न की जाती है-

  1. राज्य सेवा प्रारम्भिक परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रश्न ओ. एम. आर. शीट आधारित)
  2. राज्य सेवा मुख्य परीक्षा (लिखित वर्णात्मक)
  3. साक्षात्कार

1. राज्य सेवा प्रारम्भिक परीक्षा

प्रारंभिक परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार (बहुविकल्पीय प्रश्न) के दो प्रश्न पत्र होंगे I यह परीक्षा केवल छानबीन परीक्षण (Eligibility Test) के रूप में ली जाती है I इस परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा हेतु योग्य/अर्ह घोषित किया जाता है I अंतिम चयन सूची केवल मुख्य परीक्षा तथा साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर निर्मित की जाएगी I प्रत्येक प्रश्न पत्र की रचना निम्नलिखित योजना अनुसार की जाएगी-

प्रश्न पत्र संख्या विषय कुल प्रश्न कुल समय अंक
प्रथम प्रश्न पत्र सामान्य अध्ययन 1002 घंटें 200
द्वितीय प्रश्न पत्रसामान्य अभिरुचि परिक्षण 1002 घंटें 200

विशेष-

  1. राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा का द्वितीय प्रश्न पत्र केवल क्वालीफाइंग स्वरूप का होगा I
  2. द्वितीय प्रश्न पत्र में प्राप्त अंकों को प्रारंभिक परीक्षा-परिणाम हेतु गुणानुक्रम-निर्धारण में शामिल नहीं किया जाएगा I
  3. राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा का पाठ्यक्रम भी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के समान ही होगा I
  4. राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा की मेरिट सूची प्रथम व द्वितीय दोनों प्रश्न पत्रों के प्राप्तांको को जोड़कर तैयार की जाएगी I

चयनित अभ्यर्थियों की कुल संख्या रिक्त पदों की संख्या के प्रवर्गवार अधिकतम 20 गुना होगी I समान अंक प्राप्त उम्मीदवारों को भी मुख्य परीक्षा हेतु अर्ह घोषित किया जाएगा I केवल वे ही उम्मीदवार, जिन्हें आयोग ने संबंधित विज्ञापन के अधीन प्रारंभिक में अर्ह घोषित किया हो, मुख्य परीक्षा में प्रवेश पाने के लिए पात्र होंगे I

मुख्य परीक्षा की पात्रता हेतु उम्मीदवार को प्रारंभिक परीक्षा के प्रत्येक प्रश्न पत्र में न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करना आवश्यक होगा I अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं नि:शक्तजन के उम्मीदवार हेतु न्यूनतम अर्हकारी अंक 30% होंगे I

2. राज्य सेवा मुख्य परीक्षा की परीक्षा योजना

राज्य सेवा मुख्य परीक्षा में निम्नअनुसार कुल 6 प्रश्न पत्र होंगे I सभी प्रश्न पत्र अनिवार्य है-

स.क्र.विषय अवधि पूर्णांक माध्यम
प्रथम प्रश्न पत्रसामान्य अध्ययन-I (इतिहास, भूगोल)3 घंटे 300हिंदी अथवा अंग्रेजी
द्वितीय प्रश्न पत्रसामान्य अध्ययन-II (राजनीति, अर्थशास्त्र एवं समाज शास्त्र)3 घंटे300हिंदी अथवा अंग्रेजी
तृतीय प्रश्न पत्रसामान्य अध्ययन-III (विज्ञान और तकनीक)3 घंटे300हिंदी अथवा अंग्रेजी
चतुर्थ प्रश्न पत्रसामान्य अध्ययन-VI (दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान एवं लोक प्रशासन)3 घंटे200हिंदी अथवा अंग्रेजी
पंचम प्रश्न पत्रसामान्य हिंदी एवं व्याकरण 3 घंटे200हिंदी
षष्ठ प्रश्न पत्रहिंदी निबन्ध एवं प्रारूप लेखन 3 घंटे100 हिंदी
कुल पूर्णांक 1400

राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के अभ्यर्थी का प्रत्येक प्रश्न पत्र में न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है I अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग तथा नि:शक्तजन केअभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम अर्हकारी अंक 30% होंगे I

3. साक्षात्कार

राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के साक्षात्कार हेतु विज्ञापन पदों का 3 गुण तथा समान अंक प्राप्त अभ्यर्थियों को शामिल किया जाएगा I साक्षात्कार का कुल पूर्णांक 175 अंक होता है I

मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा का पाठ्यक्रम (प्रारम्भिक और मुख्य परीक्षा)

मध्य प्रदेश राज्य सेवा प्रारम्भिक परीक्षा का पाठ्यक्रम
प्रश्न पत्र संख्याविषयDownload Syllabus
प्रथम प्रश्न पत्रसामान्य अध्ययनDownload
द्वितीय प्रश्न पत्रसामान्य अभिरुचि परिक्षणDownload
मध्य प्रदेश राज्य सेवा मुख्य परीक्षा का पाठ्यक्रम
प्रश्न पत्र संख्याविषयDownload Syllabus
प्रथम प्रश्न पत्रसामान्य अध्ययन-I (इतिहास, भूगोल)Download
द्वितीय प्रश्न पत्रसामान्य अध्ययन-II (राजनीति, अर्थशास्त्र एवं समाज शास्त्र)Download
तृतीय प्रश्न पत्रसामान्य अध्ययन-III (विज्ञान और तकनीक)Download
चतुर्थ प्रश्न पत्रसामान्य अध्ययन-VI (दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान एवं लोक प्रशासन)Download
पंचम प्रश्न पत्रसामान्य हिंदी एवं व्याकरणDownload
षष्ठ प्रश्न पत्रहिंदी निबन्ध एवं प्रारूप लेखनDownload
Tags: मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा, परीक्षा की योजना, पाठ्यक्रम, परीक्षा तिथि, MP PCS Exam, Exam Pattern, Syllabus of MP PCS Exam, Prelims and Mains Exam of MP PCS, Previous Years Question Papers of MP PCS Exam, Download Syllabus

Related Posts-

  1. महात्मा गाँधी जी और भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन
  2. भारत की कृषि क्रांतियां व उनसे संबंधित क्षेत्र
  3. Download NCERT Books for IAS/PCS & Other Competitive Exams
  4. प्रतियोगी परीक्षाओं में आने वाले मापक यन्त्र और पैमाने
  5. जीव विज्ञान की शाखाएं और उपशाखाएं
For more Updates/Materials, Please join our Social Media Platforms-
Our online Platform for competitive Exam Preparation-

Our online Platforms for the Preparation of Competitive Exam (Visit for more information)-

error: Content is protected !!
Scroll to Top